न्यायमध्यप्रदेशहरदा

हरदा – मिलावटी सोने के आभूषण बेचने के मामले मे जिला न्यायालय ने लालाजी ज्वेलर्स के संचालक बकुल लल्ला उर्फ कार्तिक गुप्ता पर धारा 420 व 468 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करने के दिए निर्देश।

कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

Harda Express

आज जिला न्यायालय ने एक स्वर्ण आभूषण विक्रेता द्वारा मिलावटी सोने के आभूषण बेचने के मामले मे दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए है। अधिवक्ता अनिल जाट ने बताया कि उनके पक्षकार प्रदीप शर्मा निवासी हरदा के द्वारा दिनांक 25 नवंबर 2021 को हरदा शहर की सुप्रसिद्ध दुकान लालाजी ज्वेलर्स के संचालक बकुल लल्ला उर्फ कार्तिक गुप्ता से एक सोने की चैन खरीदी थी। प्रदीप शर्मा को कुछ समय बाद ही उस सोने की चैन की शुद्धता पर शक हुआ तो प्रदीप शर्मा के द्वारा इंदौर में गोल्ड मास्टर टेस्टींग सेंटर एवं डीके गोल्ड स्कीम टेस्ट सेंटर से सोने की जांच कराई तो इन दोनों टेस्टींग सेंटर के द्वारा अपनी रिपोर्ट में यह बताया कि इस सोने की चैन में मिलावट हैं। इसके बाद प्रदीप शर्मा के द्वारा सराफा एसोसिएशन को बताई उनके द्वारा भी इसे गलत माना इसके बाद प्रदीप शर्मा के द्वारा पुलिस में शिकायत की परंतु पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। तब प्रदीप शर्मा के द्वारा अधिवक्ता अनिल जाट के माध्यम से श्रीमान सीजीएम कोर्ट हरदा में मामला पेश किया। मामले में परिवादी के द्वारा सभी दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए खुद की तथा टेस्टींग सेंटर के संचालक की गवाही कराई थी। परंतु इसके बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय हरदा के द्वारा दिनांक 28 अप्रैल 2023 को यह मामला खारीज कर दिया। जिससे दुखी होकर प्रदीप शर्मा के द्वारा इस केस की रिविजन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के न्यायालय में की आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय हरदा के द्वारा विस्तृत आदेश पारित करते हुए माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय हरदा के द्वारा पारित आदेश दिनांक 28 अप्रैल 2023 को अपास्त करते हुए यह निर्णय दिया कि परिवादी की ओर से प्रस्तुत परिवाद में धारा 420, 468, भा0द0वि0 के तहत मामला बनने के प्रथम दृष्टया आधार प्रकट होने से परिवादी की ओर से प्रस्तुत परिवाद धारा 420, 468 भा.द.वि. के तहत पंजीबद्ध किये जाने हेतु विद्वान विचारण न्यायालय को निर्देशित किया जाता हैं। इस मामले मे हरदा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि हमारे संगठन कि बैठक आयोजित होंगी उसमे इस मामले को रखकर विचार किया जाएगा इसमें क्या किया जा सकता है।


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button