न्यायमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – नेशनल लोक अदालत के परिवार परामर्श केंद्र मे पांच प्रकरणों को समझाइश देकर सुलह कराई गई।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

शनिवार को जिला न्यायालय द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत के पांच प्रकरणों में दोनों पक्षों को उचित समझाइश देकर सुलाह कराई गई। परिवार परामर्श केंद्र में उक्त प्रकरणो का निराकरण किया गया। परिवार परामर्श केंद्र में लोक अदालत पर अधिक से अधिक पारिवारिक मामलों को समझौते एवं निराकरण के लिए रखे गए थे। जिन्हे आपसी समझौते के आधार पर सुलह करवाए गए। इस दौरान एएसपी राजेश्वरी महोबिया, एसडीओपी अर्चना शर्मा, पिठासिन अधिकारी व महिला थाना प्रभारी गाजीवती पुषाम, काउंसलर अधिवक्ता विनोद विश्वकर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता कंचन लोनिया, प्रधान आरक्षक माया नागले ने प्रकरण के दोनों पक्षो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए एक एक पौंधा भेंट किया।