हरदा – शहर के वार्ड नंबर 21 मे भाजपा ने जलाई कांग्रेस कि नारी सम्मान योजना के फॉर्म कि होली।
कपिल शर्मा

भाजपा सरकार द्वारा लाडली बहना योजना चलाई गई जिसके विपरीत कांग्रेस द्वारा नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए जाने लगे। जिसका विरोध करते हुए आज शहर के वार्ड नंबर 21 मे पार्षद अनिता, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया, विधायक प्रतिनिधि उदय सिंग चौहान और वार्डवासियो द्वारा एक साथ मिलकर कांग्रेस के नारी सम्मान योजना के फॉर्म कि होली जलाई गई। पार्षद अनिता अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा नारी सम्मान योजना का जो फॉर्म है वह नकली है उसके किसी प्रकार कि ओरिजिनलिटी नहीं है, ज़ब कांग्रेस कि सरकार ही नहीं है तो फिर वह किस प्रकार 1500 रूपये देने का दावा कर रही है। भाजपा ने जो वादा किया उसमे तो एक रुपया आ भी गया और 10 जून को पुरे पैसे महिलाओ के खाते मे आ जाएंगे। जिस प्रकार बारिश के समय मे मेंढक बाहर निकल आता है उसी प्रकार चुनाव आते ही कांग्रेस भी बाहर निकल आई है। अब उनको नारियो का ध्यान आ रहा है बाकि समय कहा गए थे।
इसके बाद वार्ड नंबर 21 एवं 22 मे भाजपा कि लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण किये गए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया, विधायक प्रतिनिधि उदय सिंग चौहान, सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया एवं वार्डवासी मौजूद रहे।