भ्रष्टाचारराजनीतिसम्मानहरदा

भ्रष्ट पूर्व सरपंच बलराम डूडी के मनसूबों पर फिरा पानी, करणसिंह की पत्नी पुनः बनीं सरपंच:- काकोडिया।

कपिल शर्मा, 9753508589

Harda Express

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
ग्राम बिच्छापुर के वर्तमान सरपंच करण सिंह टेकाम को बलराम डूडी ने षड़यंत्र के तहत हटवा दिया था। फिर से चुनाव हुए और करणसिंह की पत्नी को ग्राम बिच्छापुर की सरपंची मिल गई है। जिससे वर्तमान के उप सरपंच बलराम डूडी के भ्रष्ट मनसुबों पर पानी फिर गया हैं। मालूम हो कि वर्तमान सरपंच करण सिंह के पहले ग्राम पंचायत बिच्छापुर में सरपंच के पद पर श्रीमति राधाबाई पत्नी बलराम डूडी सरपंच थी। इसके पूर्व बलराम डूडी स्वंय सरपंच थे और वर्तमान में बलराम डूडी ही उपसरंपच के पद पर काबिज हैं। पूर्व सरपंच करणसिंह ने जब बलराम डूडी के साथ भ्रष्टाचार में साथ देने से मना कर दिया तब बलराम डूडी ने षडयंत्र रचकर उसे अविश्वास प्रस्ताव लगाकर पद से हटा दिया था।
आयोग में की शिकायत…
करणसिंह टेकाम ने बताया कि बलराम डूडी के खिलाफ मेरे द्वारा अनुसुचित जनजाति आयोग में भी भेदभाव की शिकायत की गई हैं। बलराम डूडी एवं उनकी पत्नी के द्वारा उनके कार्यकाल में किये गये भ्रष्टाचार के मामले में लोकायुक्त कार्यालय भोपाल प्रकरण ई 278/2024 दर्ज है, तथा जिला पंचायत कार्यालय हरदा में भी प्रकरण दर्ज है जिसकी जांच चल रही हैं।


हमारी जीत हुई…
जय आदिवासी संगठन के अध्यक्ष राकेश काकोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सरपंच बलराम डूडी ने जब हमारे आदिवासी भाई को पद से हटाया तब हमने कलेक्टर से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से जांच करवाने की मांग की थी। इस पर कार्यवाही करते हुए पुनः चुनाव हुए और हमारे आदिवासी भाई करणसिंह की पत्नी को सरपंच पद पर नियुक्त किया गया हैं।


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button