राहुल जोशी टिमरनी संवाददाता…
साइबर अपराधो के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए जिले मे पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसकी क्रम मे आज शुक्रवार को ग्राम करताना मे बस स्टेण्ड चौक पर पुलिस द्वारा ग्रामीणों को साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। करताना चौकी प्रभारी सीताराम पटेल द्वारा उपस्थित लोगों से कहा कि प्रदेश सहित जिले में आए दिन साइबर क्राइम हो रहे हैं। मोबाइल पर लिंक भेजी जा रही है। इससे आपको दूर रहना है। एटीएम के पिन, पासवर्ड आपको छुपाकर उपयोग करना है। यूपीआई का उपयोग सिर्फ भुगतान के लिए करें। पुलिस किसी भी तरह कोई भी भुगतान के लिए कॉल नहीं करती है। साइबर ठग पुलिस के नाम का उपयोग कर आपसे ठगी कर सकते हैं। ऐसे में आपको सुरक्षा रखना है।
