पर्यावरणमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – देवी अहिल्या बाई की 300 वीं जयंती पर मात्रशक्ति ने किया पौधारोपण।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
मात्रशक्ति द्वारा देवी अहिल्या बाई होल्कर की आज 300 वीं जयंती पौधारोपण कर मनाई गईं। मात्रशक्ति से जुडी रानू मालवीय ने बताया की आज 31 मई को देवी अहिल्या होल्कर जी की 300 वीं जयंती पर मात्रशक्ति द्वारा स्थानीय मुदित होम कॉलोनी मे वार्डवासियो के साथ विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर राजपूत के नेतृत्व मे पौधारोपण किया गया साथ ही पौधे को पालने की जिम्मेदारी भी वार्ड की महिलाओ ने ली।