मो. असफाक रीगल, हरदा संवाददाता…
छीपानेर रोड पर भाग्यश्री पेट्रोल पम्प के पास एक घुड़सावर ने स्कूटी सवार युवक तो टक्कर मार दी जिसमे माँ बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया गया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार ग्वाल नगर निवासी श्रीमांत पिता शिवशंकर मालवीय उम्र 31 वर्ष अपनी मां वंदना उम्र करीब 55 वर्ष को स्कूटी से लेकर घर जा रहा था। तभी पिछे से तेज रफ्तार में आए घुड़सवार ने उन्हें सड़क पर गिरा दिया। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही घुड़सवार अपना घोड़ा लेकर तेजी से भाग निकला। घटना के बाद राहगीरों ने घायल मां-बेटे को जिला अस्पताल पहुंचाया जहा डॉक्टर ने दोनों को प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया।
