क्राइमजाँचमध्यप्रदेशसमस्या
MP :- टीआई ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में कोतवाली प्रभारी अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने शहर के पेप्टेक कॉलोनी स्थित अपने घर में शासकीय पिस्टल से सिर मे गोली मारकर आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जायसवाल, एसपी अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह, पुलिस डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पहुंचे और जाँच मे जुट गए।
डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया टीआई अरविंद कुजूर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से दो गोली मारी एक मिस फायर हो गए दूसरी सिर के दाहिने ओर कनपटी में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। उनकी बॉडी कमरे के गेट से टिकी हुई मिली है। फिलहाल आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, जाँच जारी है।
