पर्यावरणमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – हरदा जिले कि 25 वीं वर्षगांठ पर जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया पौधारोपण।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा को जिले बने 25 साल होने पर जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा पौध रोपण किया गया। फाउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने बताया कि हरदा का मतलब है हरा भरा, हरे पेड़ो का शहर हरदा, हमारे पूर्वज ने पेड़ लगाए थे जिसके कारण हमारा हरदा शहर हराभरा है। हमे आने वाली पीढ़ी को हरा भरा रखने के लिए हरदा मे एक नई शुरुआत पौधे लगाकर की गई। साथ कि उपस्थित सदस्यों ने हरदा को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। इस दौरान पौधारोपण मे शांति कुमार जैसानी, मनोज महलवार, बंटी गुहा सहित स्कूल के विधार्थी मौजूद रहे।
