हरदा – विधायकी जितने पर विधायक का गुलाब जामुन से किया गया अनोखा तुलादान।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
विधायकी जितने पर हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने का अनोखा तुलादान किया गया। हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 28 शकूर सत्तार कॉलोनी में स्थित शंकर मंदिर प्रांगण में नवनिर्वाचित हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने का 150 किलो गुलाब जामुन से तुलादान किया गया एवं समस्त वार्डवासियों द्वारा विधायक दोगने जी को शाल श्रीफल भेंट कर पुष्पमाला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा समस्त वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मिली यह जीत मेरी जीत नहीं बल्कि आप सभी की जीत है। आपने मुझे जिताकर मध्य प्रदेश विधानसभा में आपके नेतृत्व करने का मौका दिया, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं मैं हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा और आपके साथ मिलकर आपके वार्ड की हर समस्या को हल करने की कोशिश करूंगा। इसके पश्चात शंकर मंदिर समिति एवं समस्त वार्डवासियों की मांग पर हरदा विधायक डॉ. आर के दोगने द्वारा मंदिर प्रांगण की बाउंड्री बाल निर्माण कार्य हेतु विधायक निधि से पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर समस्त वार्डवासियों द्वारा हरदा विधायक का आभार तालियां बजाकर व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले, भूपेश पटेल, आहत खान, गोविंद व्यास, अमर रोजलानी, देवीदिन चावड़ा, ध्यान सिंह तोमर, राकेश सुरमा योगेश चौहान, धर्मेंद्र चौहान, अजय राजपूत, जगदंबे राजपूत, राजेश चावड़ा, अशोक राठौर, लोकेश, रोहित कवीर, राजा, संतोष विश्वकर्मा, धीरज, दिलीप ढोके, वहीद खान, परवेज प्रजापति, विकास भलाबी, राहुल राठौर, सोयप खान, रवि कबीर एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे।