देशमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं हरदा मध्यप्रदेश की बेटी राधिका शर्मा।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

मध्यप्रदेश के हरदा जिले के ग्राम उड़ा निवासी राधिका शर्मा देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलीं। पीएम से मिलने के लिए देश की 6 महिलाओं में इन्हें चुना गया था। राधिका पीएम के मोबाइल ऐप नमो ऐप की एक एक्टिव वॉलंटियर हैं। साथ ही वे नोएडा में रहकर अपराजेय कैंपेन डिजिटल कम्पनी में कार्यरत है। पढ़ाने मे रूचि रखने वाली राधिका शर्मा दिल्ली में रहने के साथ साथ अपने गांव से भी जुड़ी हुई है। राधिका के पीएम से मिलने पर परिजनों एवं जिलेवादियों ने खुशी जताई है।