मध्यप्रदेशसामाजिकहरदा
हरदा – वार्ड क्रमांक 32 के वृंदावन नगर स्थित आंगनबाड़ी मे गर्भवती महिलाओं कि गायत्री परिवार की बहनो ने की गोद भराई।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना हरदा शहरी सेक्टर क्रमांक 2 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 32 के वृंदावन नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आज गुरुवार को गायत्री परिवार की बहनों द्वारा गर्भवती माता को गर्भधारण संस्कार करवाया गया। साथ ही गर्भावस्था के दौरान माताओ को कैसे विचार और कैसे खान पान रखना चाहिए उसके बारे में विस्तार से समझाया गया तथा सभी गर्भवती माता को औषधि वाला जल एवं खीर का प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सामूहिक रूप से 11 गर्भवती माताओ की गोद भराई कार्यक्रम भी किया गया जिसमें सभी को सुहाग सामग्री एवं श्रीफल वितरण किया गया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार से साधना गौर, किरण गौर, सुबुद्धि सोनी, पर्यवेक्षक रेखा गौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना शर्मा, सहायिका पार्वती जाटव एवं वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही।