हरदा – सराफा व्यवसाय में व्यापारी या ग्राहक जो भी नियम विरुद्ध काम करेगा उसके खिलाफ करेंगे कठोर कार्यवाहीः विधायक दोगने।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा सराफा बाजार में बिना बिल, स्टीमेट बिल फर्जी बिलों पर ग्राहकों को सोने के आभूषण विक्रय किये जा रहे हैं। विगत दिनों सराफा व्यापार के एक कार्यक्रम में विधायक डॉ. आरके दोगने भी एक कार्यक्रम मे शामिल हुए थे। उन्होंने अपनी स्पष्ट बातें रखते हुए कहा, कि ग्राहक भगवान होता है और व्यापारी पुजारी होता हैं। दोनों के तालमेल पर ही व्यापार संभव हो पाता हैं। इसलिये एक दूसरे से किसी भी प्रकार का छल नहीं करना चाहिए। उन्होंने मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, कि व्यापारी शासकीय नियमों के अनुसार व्यापार करें किसी भी प्रकार से ग्राहकों के प्रति अनुचित तथा विधि विरुद्ध व्यापार न करें। पक्का बिल दें सरकारी नियमों के अनुसार टैक्स की वसूली करें। उन्होंने कहा, कि किसी भी प्रकार से किसी भी व्यापारी पर सरकारी नियमों के विपरित जाकर ग्राहक अनुचित दबाव भी नहीं बनाए। सोने के आभूषण में मिलावट
हरदा सराफा बाजार में बड़े मंदिर के पास स्थित लालाजी ज्वेलर्स के संचालक कार्तिक गुप्ता पर मिलावटी सोने के आभूषण बेचने पर न्यायालय द्वारा 420, 467 का प्रकरण दर्ज किया हैं। जिसके बाद भी हरदा सराफा बाजार में ग्राहकों को पक्का बिल, सोने की शुद्धता को लेकर कोई सतर्कता नहीं बरती जा रही हैं। बिल पर क्यों नहीं लिखते सोने की शुद्धता हरदा सराफा बाजार में सोने के आभूषण बेचने के साथ व्यापारी बिल पर सोने की शुद्धता का प्रतिशत अंकित नहीं कर रहे हैं। जिससे ग्राहकों में सोने की शुद्धता को लेकर भ्रम बना हुआ हैं।
हमें क्या करना है…
1 – सिर्फ एचयूआईडी नंबर वाले सोने के आभूषण खरीदना हैं।
2 – पक्का बिल लेना हैं जिस पर सोने की शुद्धता अंकित होना चाहिए।
3- धोखाधड़ी होने पर तत्काल थाने में शिकायत करना हैं।