हरदा – भारतीय सफाई मजदूर संघ का जिला स्तरीय सम्मलेन नगर पालिका सभागृह मे आयोजित हुआ।
कपिल शर्मा, 0853508589
मो. असफाक रीगल, हरदा संवाददाता…
भारतीय सफाई मजदूर संघ का जिला सम्मेलन स्थानीय नगर पालिका सभागृह मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभात कछहवा (चंकी) प्रदेश संयुक्त महामंत्री (नर्मदापुरम संभाग प्रभारी), विशेष अतिथि जितेंद्र सोनी विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ नर्मदापुरम, अतिथि भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश धामन्दे, उपाध्यक्ष मुकेश निकुम, शिवकुमार सोलंकी, जिला मंत्री प्रबल पवार, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम शंकर बुनकर की उपस्थिति में जिला निर्वाचन संपन्न हुआ।
भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष हीरा रानवे, एवं प्रदेश महामंत्री अमर मेहतेले की अनुशंसा उपरांत यह निर्वाचन संपन्न कराया गया। 6 फरवरी 2025 को हरदा जिले के सफाई विभाग की कार्यकारिणी का गठन करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। साथ ही नर्मदा पुरम संभाग के महामंत्री एवं जिले के जिले प्रभारी की भी नियुक्ति की गई।
