मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – ग्राम मसनगांव के पास खेत मे ट्रैक्टर से गिरकर चालक की हुई मौत।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

सोमवार शाम को ट्रैक्टर चलाते समय उसका चालक ट्रैक्टर से गिरकर पहिये में चिपा गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया की ग्राम मसनगांव निवासी राहुल पिता राजेन्द्र कहार उम्र 27 वर्ष गांव में किसान के यहा ड्राइवरी का काम करता था। आज शाम को मसनगांव में खेत के पास नाले से मिट्टी निकाल कर ट्रैक्टर से लाने का काम कर रहा था तभी उसे अचानक चक्कर आ गए और वह ट्रैक्टर से निचे गिरकर ट्रैक्टर के बड़े पहिये के नीचे आ गया। आसपास के लोगो ने उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर आए जहा डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मार्ग कायम कर मामला जाँच मे लिया।