कृषिमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – जल उपयोगिता समिति की बैठक कल जिला पंचायत मे 12 बजे से होंगी आयोजित।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में 17 मार्च को आयोजित होंगी। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन डी.के. सिंह ने बताया कि यह बैठक दोपहर 12 बजे से होगी। बैठक में मूंग सिंचाई के लिये नहर में पानी छोड़े जाने की तारीख तथा पानी की मांग के निर्धारण तथा सिंचाई के लिये विद्युत आपूर्ति जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।
