क्राइमजाँचन्यायमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – आंगनबाड़ी सहायिका कि हुई हत्या, पुलिस जाँच मे जुटी।
कपिल शर्मा, 9753508589
ब्रजेश पाटिल, सिराली संवाददाता…
हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम दीपगांव कला मे बीती रात को आंगनबाड़ी सहायिका कि हत्या हो गई। सूचना मिलते ही सुबह सिराली पुलिस मौक़े पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।
पुलिस ने बताया कि सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम दीपगांव कला मे बीती रात को दुर्गा बाई पति इमरत कोरकू उम्र 35 वर्ष निवासी इमलीढाणा अपने परिवार के साथ दीपगांव मे मजदूरी करने आई हुई थी जो ग्राम इमलीढाणा मे आंगनबाड़ी सहायिका है और दीपगांव से रोजाना अपडाउन करती थी। बीती रात को गांव बाहर खेत पर बनी झोपडी मे मृतिका कि किसी ने हत्या कर दी। मृतिका के दो बच्चे और पति साथ मे थे। हत्या किसने कि क्या घटनाक्रम हुआ इसकी पुलिस जाँच कर रही है।
