हरदा- वर्षो से विभागों के चक्कर लगा रही दिव्यांग महिला का पैरालीगल वालंटियर ने चंद मिनटो में बनवाया विकलांगता प्रमाण पत्र।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
शासन द्वारा जिले वासियो को दी जाने वाली सुविधा से वंचित लोग हो रहे परेशन। कई बार विभागों के चक्कर लगाने के बाद भी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। शासन द्वारा घराघर जाकर जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व मूलनिवासी प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रणाम पत्र बनाए जाने के निर्देश थे। शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधा भी ग्राम पंचायत स्तर पर ही प्रदान करवाना था। लेकिन ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच सहित तहसीलदार तक के बड़े अधिकारीयों की निष्क्रियता के चलते आम लोगो को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला खिरकिया तहसील के ग्राम हिवाला का सामने आये है जहा दिव्यांग महिला मीरा बाई पति माधव सिंह उम्र 40 वर्ष अपनी विकलांगता का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वर्षो से खिरकिया तहसील एवं हरदा के सामाजिक न्याय विभाग के चक्कर लगा-लगाकर निराश हो चुकी थी। आज सोमवार को पैरालीगल वालंटियर सुरेंद्र कौर से मिली उसके बाद सुरेंद्र कौर द्वारा उचित कार्यवाही करवाते हुए नियमानुसार विकलांगता का प्रमाण पत्र बनवा गया। जिससे महिला काफ़ी ख़ुशी हुई।