हरदा – कल 9 जून से शुरू होगी बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की पूर्व मे स्थगित की गई परीक्षाएं।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में UG एवं PG की जिन परीक्षाओ को स्थगित किया गया था अब उनका नया टाइम टेबल घोषित किया गया है। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्याल की प्राचार्या डॉ. संगीता बिले ने बताया कि पूर्व मे बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा जिन परीक्षाओं को स्थगित किया गया था अब बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा पुनः उनका टाइम टेबल जारी किया है है अब उनकी परीक्षा 9 जून यानि कल शुक्रवार से पुनः प्रारंभ हो रही है। सभी परीक्षार्थी बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपना अपना टाइम टेबल देख कर समयानुसार परीक्षा में शामिल हो। उन्होने बताया कि एमएससी मैथस चतुर्थ सेमेस्टर एवं एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 9 जून को सुबह 7 बजे से तथा बीबीए प्रथम वर्ष की परीक्षा सुबह 11 बजे से तथा स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा 9 जून को ही दोपहर 3 से आयोजित होगी।