हरदा – सरपंच पर कार्यवाही के विरोध में सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

खनिज विभाग द्वारा सरपंच पर अवैध रेत के भंडारण करने पर कार्यवाही की गई जिसके विरोध में सरपंच संघ ने कलेक्टर ऋषि गर्ग को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही को निरस्त करने की माँग की है अगर कार्यवाही निरस्त नही की गई तो चुनाव का वहिष्कार किया जाएगा। आपको बता दे की हरदा जिला पंचायत सदस्य रेखा बड़ोड़िया द्वारा नयागॉंव के सरपंच महेंद्र कुमार यदुवंशी की शिकायत की गई कि सरपंच ने अवैध रेत का भंडारण कर रखा है जिस पर खनिज विभाग द्वारा सरपंच के खिलाफ अवैध भंडारण का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष ललित पटेल का कहना है कि सरपंच पर की गई कार्यवाही गलत है सरपंच ने जो रेत का भंडारण किया है वह शासकीय कार्य हेतु किया है जिसकी रॉयल्टी भी है राजनैतिक द्वेष के चलते जिला पंचायत सदस्य ने अपना राजनैतिक रसूक का इस्तेमाल करते हुए सरपंच पर कार्यवाही करवाई है हम शासन से मांग करते है कि इस कार्यवाही को निरस्त की जाए अन्यथा हम सामूहिक हड़ताल करेंगे और आनेवाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।