मध्यप्रदेशहरदा
हरदा – शासकीय दस्तावेज मे हेराफेरी करने वाली ग्राम बागरुल की पटवारी को एसडीएम ने किया निलंबित।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा एसडीएम महेश बमनहा ने बागरूल हल्के की पटवारी दीपिका मर्सकोले को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये। हरदा एसडीएम महेश कुमार बमनहा ने बताया कि हंडिया तहसील कि पटवारी दीपिका मर्सकोले के विरुद्ध शासकीय दस्तावेजों में हेराफेरी करने तथा कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिस पर नायब तहसीलदार हंडिया से जांच कराई गई। नायब तहसीलदार से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर हरदा एसडीएम द्वारा पटवारी को निलंबित किया गया है।