हरदा – दीनदहाड़े महिला वकिल के गले से 65 हजार की चैन छीनकर भगा चोर, सीसीटीवी कैमरे मे हुआ कैद।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि अब दिनदहाड़े लुट जैसी घटनाओ को दे रहे अंजाम। ऐसी ही एक बड़ी घटना जिला मुख्यालय पर हुई जहा शहर के सिटी कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दुरी पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक महिला वकिल के गले से सोने की चैन छीनकर भाग निकला चोर। पुरा मामला इस प्रकार है की शहर के ड्रीम लैण्ड सीटी कॉलोनी निवासी एक महिला वकिल अपने भतीजे के साथ स्कूटी से कोर्ट जा रही थी तभी सिटी कोतवाली थाने के पास भारतीय स्टेट बैंक के सामने से पीछे से एक चोर दौड़ता हुआ आया और महिला जे गले से सोने की चैन छीनकर भाग निकला।

जिसका सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना मिलते ही हरदा अधिवक्ता संघ कोतवाली थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिल राठौर ने बताया की महिला वकिल रेखा राजपूत द्वारा चैन स्नेचिंग का मामला दर्ज करवाया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश की जा रही है सोने की चैन की कीमत करीब 65 हजार रूपये है।