हरदा – हीरा व्यापारी को तथाकथित पत्रकार द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्रता करते हुए बदनाम करने के विरोध मे व्यापारी संघ ने सौपा ज्ञापन।
कपिल शर्मा हरदा,9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
शहर के हीरा व्यापारी व श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज समिति के जिलाध्यक्ष जौहरी कमल सोनी को तथाकथित पत्रकार रोहित अग्रवाल द्वारा सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर बेईमान, चोर जैसे आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए उनकी छवि धुमिल कर उन्होंने बदनाम किया गया। जिसका विरोध करते हुए आज सराफा व्यापारी संघ हरदा, श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज समिति हरदा और सर्व स्वर्णकार समाज द्वारा तथाकथित पत्रकार रोहित अग्रवाल पर उचित व कठोर कार्यवाही करने कलेक्टर व एस पी के नाम संयुक्त कलेक्टर रश्मि वर्मा कोई एक ज्ञापन सौपा। जौहरी कमल सोनी ने बताया कि उनके द्वारा समय समय पर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं कानून के तहत शुद्ध सोने के आभूषण के प्रति ग्राहकों को जागरुक करने का कार्य किया जाता है। इस प्रचार प्रसार को रोकने व कमल सोनी को बदनाम करने के दुराशय से तथा धमकाने के उद्देशय से तथाकथित पत्रकार रोहित अग्रवाल जौहरी कमल सोनी कि दुकान मे घुसकर बिना उनकी इजाजत के वीडियों बनाने तथा उनको बदनाम करते हुए सोशल मीडिया एवं वाट्एसएप ग्रुप व्यापारी चर्चा मंच 2 तथा इस प्रकार के अन्य माध्यमों से कमल सोनी कोई बेईमान, चोर जैसे आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए उनकी छवि धुमिल करते हुए उन्हें बदनाम किया गया। इस मामले मे कमल सोनी द्वारा रोहित अग्रवाल की शिकायत 30 दिसंबर को सिविल लाइन थाने मे कि गई। लेकिन सिविल लाइन पुलिस द्वारा रोहित अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाने से रोहित अग्रवाल के हौसले बुलंद होते जा रहे है और वह आगे भी ऐसा कार्य करेगा। जिसको लेकर जौहरी कमल सोनी भयभीत है साथ ही श्री मैंढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के लोगों में तथा सराफा व्यापारी संघ जिला हरदा के सदस्यों में रोष व्याप्त हैं। जिसको लेकर आज उन्होंने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर तथाकथित पत्रकार रोहित अग्रवाल के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने कि मांग कि गई। यदि जल्द कार्यवाहीं नहीं की जाती हैं तो श्री मैंढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज समिति जिला हरदा तथा सराफा व्यापारी संघ जिला हरदा उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
इस दौरान ज्ञापन देते समय सराफ व्यापारी संघ हरदा के जिलाध्यक्ष सुधीर सोनी, कोषाध्यक्ष विजयी सोनी, श्री मैंढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज समिति के सचिव दीपक सोनी, मदन लाल सोनी, विष्णु प्रसाद सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।