क्राइममध्यप्रदेशहरदा
हरदा – निर्माणाधीन मकान में चौकीदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

शहर के वार्ड क्रमांक 32 में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया की इकडालिया निवासी जयनारायण कोगे पिता लखनलाल कोगे उम्र करीब 25 वर्ष जो की हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 32 में एलबीएस कॉलेज के पास निर्माणाधीन मकान में चौकीदार करता था। आज शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौका मुआयना कर पंचनामा बनकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। फांसी लगाने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामला जाँच में लिया।