मध्यप्रदेशसमस्याहरदा
हरदा – रविवार 2 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. असफाक रीगल, संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य के दौरान शहर के कुछ हिस्सों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। बिजली विभाग के शहर जेई राकेश सिरोलिया ने जानकारी देते हुए बताया की कल रविवार 2 फरवरी को बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। जिसमे 11 केवी कैंटीन, जिला पंचायत, गुर्जर बोर्डिंग, ग्वाल नगर, ग़ल्ला मंडी फीडरो पर कार्य किया जाएगा। जिससे संबंधित गुर्जर बोर्डिंग, पाठक कॉलोनी, दूध डेयरी, ग्वालनगर, छीपानेर रोड, अलका पूरी, गुलाब सिटी, पैरासिटी और जयशक्ति होम, श्यामनगर, विकास नगर, शुक्ला कॉलोनी, शर्मा कॉलोनी, पीलियाखाल, मदीना कॉलोनी और शिवम् वाटिका क्षेत्र की बिजली कटौती रहेगी।