हरदा- गणगौर कार्यक्रम से वापस लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे मे हुई मौत।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही जहां पर बीती रात हरदा जिले के छीपाबड़ थाना अंतर्गत ग्राम मोरगडी से गणगौर माता के कार्यक्रम से वापस लौट रहे खंडवा जिले के तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। छीपाबड़ पुलिस ने बताया कि बीती रात खालवा थाना क्षेत्र के तीन युवक मोरगड़ी गणगौर कार्यक्रम देखने आए थे। देर रात बाइक से वापस लोटते समय उनकी बाइक पुलिया के ऊपर से नीचे खाई में गिर गई। तीनो युवकों कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों मे नाम सोनू पिता आनंद मर्सकोले उम्र 19 वर्ष, परमानंद पिता महेश उम्र 19 वर्ष एवं रोहित पिता गेंदालाल उम्र 18 वर्ष तीनो खंडवा जिले के निवासी है। शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर छीपाबड़ पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनकर शव को पोस्टमार्टम के लिए खिरकिया अस्पताल भिजवाया। जहा पर पोस्टमार्टम कर तीनो के शव परिजनों को सौंप दिए।