जाँचमध्यप्रदेशस्वास्थ्यहरदा
हरदा – जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसके लिए खाद्य विभाग ने खिरकिया की पुष्पा डेयरी सहित अन्य होटलो से लिये खाद्य पदार्थों के सैंपल।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा भीषण गर्मी के चलते समय समय पर जिले की होटलों, डेयरी सहित अन्य स्थानों से खाद्य पदार्थो के सेम्पल लिए जा रहे है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गुरुवार को खिरकिया क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थो के सेम्पल लिए। निरीक्षक आरके कांबले ने बताया गुरुवार को खिरकिया में पुष्पा डेयरी से पनीर, लस्सी, छाछ व मट्ठा की जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसके बाद महावीर सेल्स से नमकीन व पापड़ के सैंपल लिए। वहीं पोखरनी में इंद्रलोक होटल से दाल, चावल, पनीर, मूंगफली दाने के सैंपल लिए हैं। लिए गए सैंपल्स जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए जाएंगे। इसके बाद प्राप्त जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।