
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले मे एक ढाई साल कि बच्ची मंगलवार दोपहर ढ़ेड बाजे खुले बोरवेल मे गिर गई है। जिसे बचाने के लिए प्रशासन द्वारा पिछले 20 घंटो से रेस्क्यू जारी है। सीहोर जिले के प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि सीहोर जिले के मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मूंगावली मे ढाई साल कि श्रष्टि कुशवाहा खुले बोरवेल मे गिर गई जिसे बचाने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है। सृष्टि को बचाने की जद्दोजहद जारी है। अब तक करीब 27 फीट तक गड्ढा गोदा जा चुका हैं। रेस्क्यू टीम बच्ची की कैमरे से मॉनिटर कर रही है। पथरीली जमीन होने के चलते खुदाई में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और रेस्क्यू टीम घटना स्थल पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। सीहोर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं। मासूम बच्ची करीब 20 घंटे से बोरवेल में फंसी है। 32 फीट तक पैरलल गड्ढा खोदा जाना है। 32 फीट गड्ढा खोदने के बाद करीब 5 फीट की सुरंग बनाई जाएगी। सुरंग के जरिए सृष्टि के पास पहुंचा जाएगा। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू के दौरान सृष्टि और नीचे खिसकी गई। 30 फीट से खिसककर 40 फीट पर जा फंसी है। लोहे की रॉड डालकर हुक के जरिये बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।