हरदा – नकली पुलिस बनकर व्यापरी से सोने की अंगूठी लेकर फरार हुए दो बदमाश।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र मे जीपी मॉल के पास एक व्यापारी से नकली पुलिस बनकर आए दो बदमाश सोने की अंगूठी लेकर रफुचक्कर हो गए। पीड़ित व्यापारी ने सिटी कोतवाली थाने मे आवेदन देकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की है। जानकारी के अनुसार गोकुलधाम सोसायटी निवासी अशोक कुमार अग्रवाल गुरुवार को मारबाड़ी अग्रवाल धर्मशाला के पास स्थिति अपनी दुकान बिंदल ब्रदर्स से घर लौट रहा था तभी जीपी मॉल के पास गोकुलधाम सोसायटी के सामने दो व्यक्ति नकली पुलिस बकर आए और व्यापारी से बोले की हरदा मे लौट की बरदात चल रही है सोने की अंगूठी पहनकर मत घुमा करो। इसके बाद मैंने अंगूठी अपने जेब मे रख ली तो उन्होंने मुझसे अंगूठी मांगी को एक कागज मे लपेट कर मुझे वापस देकर चले गए। ज़ब मैंने कागज खोला तो उसमे मेरी वो अंगूठी थी। इसके बाद वहां से दोनों बदमाश रफुचक्कर हो गए। इसके बाद पीड़ित अशोक कुमार अग्रवाल ने सिटी कोतवाली थाने मे उचित कार्यवाही के लिए शिकायती आवेदन दिया है।