हरदा – पानी कि समस्या को लेकर महिलाओ ने कलेक्टर निवास के बाहर किया प्रदर्शन।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
शहर कि बीबी सिटी कॉलोनी मे विगत तीन दिनों ने पानी नहीं आने कि समस्या को लेकर आज सैकड़ो कॉलोनोवासी कलेक्टर के निवास घेराव करने पहुंचे जहा उन्हें करीब डेढ़ घंटा इंतजार करना पड़ा। कॉलोनीवासियो से एम घंटे तक कोई मिलने नहीं आया तो परेशान महिलाओ ने कलेक्टर निवास के बाहर ही धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एस डी एम के सी परते तहसीलदार के साथ कलेक्टर निवास पहुंचे और कॉलोनीवासियो से चर्चा कि।
महिलाओ ने बताया कि नगर पालिका द्वारा बिना सूचना दिए ही नगर पालिका ने पूरी कॉलोनी के नल कनेक्शन काट दिए जिससे विगत तीन दिनों से कॉलोनी मे पानी नहीं आ रहा। एसडीएम ने तुरंत नल कनेक्शन जुड़वाने का आश्वासन दिया और जिन लोगो ने नल का बिल नहीं जमा किया उनको 15 दिनों का समय दिया। यदि 15 दिनों मे बिल जमा नहीं किया जाता है तो फिर से उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।