हरदा – समाज मे लैंगिक समानता के लिए युवा कर रहे नेतृत्व।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
सिनर्जी संस्थान द्वारा हरदा जिलें के ग्रामीण,आदिवासी व शहरीय क्षेत्रों में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए मिक्स-जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। हरदा एवं आसपास के जिलों के 25 से अधिक स्वप्रेरित युवाओं के समूह यूथ कलेक्टिव ने इस टूर्नामेंट को संचालित करने का निर्णय लिया है।
आयोजन सफलतापूर्वक संचालित हो इसके लिए यूथ कलेक्टिव के युवा साथियों द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां युवाओं ने एक-दूसरों को बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के क्षेत्रों में लड़के-लड़कियों को समान अवसर देना एवं लड़कियों के नेतृत्व को विकसित करना है। यह पूरा क्रिकेट टूर्नामेंट जीत हार से कहीं अधिक समता व समावेशन के मूल्यों की पैरवी करता है। इसी के साथ युवाओं ने जेंडर एवं पितृसत्ता के कारण समाज पर पड़ रहे प्रभावों पर चर्चा की।
हरदा ज़िले में यूथ कलेक्टिव के युवा साथी अपने-अपने क्षेत्र के युवाओं की इस टूर्नामेंट में सहभागिता बढ़ाने के लिए क्रिकेट टीम बनाने में लगे हुए हैं एवं लगातार टीम को एक कोच की तरह प्रशिक्षण भी दे रहे हैं ताकि उनकी टीम टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर पाये।