हरदा – जनसुनवाई में आई घायल महिला को कलेक्टर ने उपचार के लिये भिजवाया अस्पताल।
कपिल शर्मा, हरदा

जिला पंचायत मे आयोजित जनसुनवाई में ग्राम कुहीग्वाडी निवासी राजकुमार अपनी घायल मां को लेकर आया और कलेक्टर ऋषि गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उसकी मां कमलाबाई जब खेत में काम कर रही थी तब उसके पैर पर मोहित, रामविलास और अखिलेश ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिसकी शिकायत करताना चौकी मे की गई है। इस दौरान कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच पी सिंह को घायल महिला का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण करने के मौके पर ही निर्देश दिए, और उसके लिए व्हीलचेयर तथा एंबुलेंस तत्काल मंगा कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की।
इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर जब इस मामले की संक्षिप्त जांच अपर कलेक्टर फुलपगारे द्वारा की गई, तो पाया गया कि संबंधित थाने में मोहित रामविलास व अखिलेश के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज हो चुकी है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है तथा चालान की प्रक्रिया प्रचलित है। महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589