न्यायमध्यप्रदेशहरदा
माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 25 व 100 प्रकरणो की प्रक्रिया के विरोध मे जिला अधिवक्ता संघ दो दिन मनाएंगे प्रतिवाद दिवस।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 25 व 100 प्रकरणो की प्रक्रिया अत्यधिक अल्प समय मे निराकृत करने के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ हरदा द्वारा न्यायालीन कार्य से विरत रहने का आव्हान किया गया है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव एवं सचिव ऋषि पारे ने बताया की जिला अधिवक्ता संघ हरदा द्वारा दिनांक 14 एवं 15 फरवरी दो दिन प्रतिवाद दिवस के रूप मे न्यायालीन कार्य से विरत रखते हुए प्रतिवाद दिवस मनाने का निश्चय किया गया है। अतः मंगलवार और बुधवार दो दिन जिला न्यायालय हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया न्यायालय मे पैरवी नहीं की जाएगी।