मध्यप्रदेश

हरदा की बेटी रितिका अग्रवाल को कलभूषण व कला गौरव अवार्ड से नवाज़ा गया।

कपिल शर्मा, 9753508589

Harda Express

­हरदा शहर की मल्टीटैलेंटेड वंडर गर्ल रितिका अग्रवाल को विगत दिनों द नेशनल एकेडमी ऑफ आर्ट एजुकेशन पुणे महाराष्ट्र द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे पूरे मध्यप्रदेश मे से हरदा शहर की बेटी रितिका अग्रवाल को यह अवार्ड मिला है। मध्य प्रदेश का ह्रदय कहे जाने वाला जिला हरदा में कई प्रतिभाएं विद्यमान तो। कई युवा राष्ट्रीय लेवल पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके साथ। इसी कड़ी में एक और उपलब्धि हरदा के खाते में आई है। हरदा कि बेटी रितिका अग्रवाल ने हाल ही मे द नेशनल एकेडमी ऑफ आर्ट एजुकेशन पुणे महाराष्ट्र द्वारा आयोजित स्टार आइकॉन किड्स अचीवर अवार्ड अपने नाम हासिल कर जिले एवं प्रदेश का नाम सम्पूर्ण भारत मे गौरवान्वित किया हैं।

YouTube player

इस प्रतियोगिता की कुल 23 प्रकार की कलाओ मे 13500 बच्चो ने हिस्सा लिया था। जिसमे रितिका ने 20 कलाओ में हिस्सा लिया जैसे ड्राइंग, निबंध लेखन, ग्रीटिंग कार्ड बनाना, शिल्प, मूर्तिकला बनाना, फैंसी ड्रेस, लिखावट, रचनात्मक लेखन, पोस्टर मेकिंग, मॉडलिंग, एकल नृत्य, गायन, नाटक, भाषण, कहानी लेखन, भजन, श्लोक, आदि एवं इन सभी कलाओ में रितिका को चुना गया है। वह यह पुरस्कार पाने वाली मध्यप्रदेश की पहली बेटी है। आपको बता दे रितिका को ऐसे करीब 70 अवार्ड्स मिल चुके है जिसमे इंडिया स्टार आइकॉन किड्स अचीवर अवार्ड, नेशनल मोस्ट टेलेंटेड किड्स अचीवर अवार्ड, कला भूषण, कला गौरव अवार्ड। रितिका का अलग अलग 30 प्रकार की कलाए आती है। यह अवार्ड मिलने पर कृषि मंत्री कमल पटेल, अपर कलेक्टर जेपी सैयाम, भाजपा युवा मोर्चा, अग्रवाल समाज सहित अन्य सामाजिक संगठन भी सम्मानित कर चुके है। साथ हि इस उपलब्धि पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने 21 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की है।


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button