खेलमध्यप्रदेशशिक्षाहरदा
हरदा जिले की गर्ल आईकॉन मानसी मंडलेकर किशोर बालिकाओं को कर रही जागरूक।
कपिल शर्मा, 9753508589

- मिलान फाउंडेशन के प्रोजेक्ट गर्ल आइकॉन में हरदा जिले की मानसी मंडलेकर स्कूलों में जाकर सेशन के माध्यम से 12 वर्ष से 18 वर्ष की किशोर बालिकाओं को जागरूक कर रही है। ताकि सभी किशोर बालिकाए शिक्षा के महत्व को समझें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक हो।
मानसी मंडलेकर ने बताया गया की अभी तक उन्होंने तीन स्कूलों में सेशन लिया है शासकीय माध्यमिक शाला ग्वाल नगर, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल हरदा एवं भारतीय विद्या मंदिर स्कूल हरदा। मिलान फाउंडेशन की ओर से मानसी के लिए कुछ चीजे पार्सल के माध्यम से दी गई है नया मोबाइल एवं बैग, पेन, कॉपी, किताब, गर्ल आइकॉन का बैनर, टीशर्ट आदि चीजे मिली हैं।
कपिल शर्मा, 9753508589