हरदा – सर्व आदिवासी महिला संगठन ने चौक का नाम रानी दुर्गावती करने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।
कपिल शर्मा, हरदा

सर्व आदिवासी महिला संगठन सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची और कलेक्टर ऋषि गर्ग को ज्ञापन सौप कर कलेक्ट्रेड के पास बाले चौक का नाम रानी दुर्गावती रखने की मांग की है। सर्व आदिवासी महिला संगठन की जिलाध्यक्ष राखी करोची ने कहा कि रानी दुर्गावती ने 16वीं सदी में महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ा योगदान दिया है। रानी दुर्गावती न सिर्फ आदिवासी समाज का बल्कि पूरे राष्ट्र का गौरव है। इसलिए, उनकी यादों को बनाए रखने और युवाओं को उनके पराक्रम से जोड़े रखने के उद्देश्य से मंडी गेट व कलेक्ट्रेड के बिच स्थित चौक का नाम दुर्गावती चौक करना चाहिए। इस दौरान सर्व आदिवासी महिला संगठन की जिलाध्यक्ष राखी करोची, उपाध्यक्ष धर्मनिष्ठा वर्मा, कोषाध्यक्ष संगीता परते, सुषमा प्रधान, लीला परते, संगठन मंत्री अनिता तुमराम, सचिव अनिता पंद्राम, सीमा परते, सुमन शर्मिला सहित अन्य सदस्यगन उपस्थित रहे।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589