हरदा – हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीडी बंसल ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ।
कपिल शर्मा, 9753508589

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला न्यायालय मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधीश न्यायामूर्ति डीडी. बंसल, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी. सी. गुप्ता द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन न्यायाधीश प्रियंका सुमन साकेत द्वारा किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी. सी. गुप्ता के नेतृत्व आयोजित शिविर में न्यायमूर्ति बंसल की बेटी अनुजा बंसल में न्यायमूर्ति डी०डी० बंसल की बेटी अनुजा बसल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के सचिव प्रदीप राठौर तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह एवं अन्य रक्तदाताओं द्वारा सहित 70 लोगों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए न्यायाधीश डीडी बंसल ने कहा कि रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है। यह जरूरतमंदों की मदद करता है। आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान हो सकता है, इसलिए इसे महादान भी कहा जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रदीप राठौर ने बताया कि शिविर में जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर्स, आमजन ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है। सचिव प्रदीप ठौर ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का मूलसूत्र न्याय सबके लिए है इसे ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिक्षित एवं समाज के कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने में मदद की जाती है एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से कोई जरूरतमंद वचित न हो इसलिए उनकी मदद की जाती है। इस दौरान न्यायमूर्ति बंसल की बेटी अनुजा बंसल ने रक्तदान करते हुए कहा की उसने पहली बार रक्तदान किया है और रक्तदान करने के बाद उन्हें सुखद अनुभूति हुई है कि मेरे द्वारा दिया गया रक्त किसी जरुरतमंद के काम आएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें रक्तदान करने के दौरान बेहतर लगा। लोगों से भी ये कहना है कि यदि आप पूर्ण रुप से स्वस्थ्य है तो बिना किसी संकोच के रक्त का दान करें आपका एक यूनिट रक्त तीन लोगों के जीवन को बचाने के काम आ सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें रक्तदान करने की प्रेरणा अपने बड़े भाई से मिली है। सभी वक्ताओं के उदभोदन के बाद कार्यक्रम का आभार विशेष न्यायाधीश अनुप कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के.के. वर्मा व जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अमर यादव, स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच पी सिंग, सिविल सर्जन डॉ मनीष शर्मा, डॉ शैलेन्द्र परिहार, लेब टेक्निशियन राजेश हीरवा, नर्सिंग ऑफिसर अनुभी वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर, सलोनी डूबे नर्सिंग ऑफिसर, पवन धनगर वाहन चालक, अश्विन दुधे वार्ड बॉय भी उपस्थित थे।