
शासकीय नवीन हाई स्कूल करनपुरा के प्राचार्य अपने 34 वर्षो के शिक्षण कार्यकाल से सेवानिवृत्त हुए। जिस पर उन्होंने स्कूली बच्चों सहित गाव के कुछ लोगो का सहभोज करया। जानकारी के अनुसार शासकीय नवीन हाई स्कूल करनपुरा के प्राचार्य रूपनारायण ठाकुर का 34 वर्षो का शैक्षणिक कार्यकाल पुरा होने पर स्कूल द्वारा फूल साल और श्रीफल देकर उनका बिदाई समारोह किया गया। उन्होंने 34 साल शिक्षा भिभाग मे अपनी सेवाई दी है जिसमे पहले चारखेड़ा, निमगांव और अंत मे करनपुरा मे अपनी सेवाए दी। उसके बाद आज 34 वर्ष पूर्ण होने पर सभी शिक्षकों, बच्चों व ग्रामीणों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर व साल श्रीफल देकर विदाई समारोह आयोजित किया।
इस दौरान सेवानिवृत्त पर प्राचार्य रुपनारायण ठाकुर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की इस स्कूल का माहौल हमेशा घर परिवार जैसा रहा। कभी भी बच्चों ने शिक्षक व बच्चों की मर्यदा को नहीं लांघा बच्चों ने हमेशा शिक्षक की बाते मानी और बखूबी पढ़ाई करते हुए छात्र जीवन का दायित्व निभाया। इस दौरान शिला शिक्षा अधिकारी एल एन प्रजापति सहित डी पी सी, बी आर सी व सभी जन शिक्षकों ने इनके मंगल भविष्य की कामना की।इस दौरान बिनेशचंद्र निमारे रिटायर प्राचार्य चरखेड़ा, एन पी गौर प्रभारी प्राचार्य हाइ स्कूल राततालाई, संकुल खेड़ा के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।