ग्राम पोखरनी की मृतिका लवली के परिजनों ने SP ऑफिस पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन।
कपिल शर्मा, 9753508589

विगत दिनों ग्राम पोखरनी निवासी युवती की ततैया के काटने पर हुई मौत के मामले में परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने हरदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एस पी मनीष कुमार अग्रवाल को एक ज्ञापन सौपा। मृतिका लवली वैष्णव के चाचा मिथलेश वैष्णव ने बताया कि 28 अगस्त को पोखरनी उबारी में उसकी भतीजी लवली वैष्णव को ततैया ने काट लिया था। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया ले गए। जहां डॉ. आरके विश्वकर्मा ने प्राथमिक उपचार देकर हरदा डॉ मनीष शर्मा के पास भिजवा दिया था। हम लोग लवली को डॉक्टर मनीष शर्मा के घर लेकर आए जहां से डॉक्टर मनीष शर्मा ने भगवती नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। भगवती नर्सिंग होम में लवली के उपचार में लापरवाही बरती गई जिससे लवली की मौत हो गई। इसके बाद अगले दिन जिला अस्पताल में मृतिका लवली का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतिका के परिजनो ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमारे अनुसार मर्ग कायम नहीं किया। भगवती नर्सिंग होम प्रबंधन ने इलाज की फाइल भी मुश्किल से पुलिस के हस्तक्षेप करने पर दी। पीएम रिपोर्ट की फोटो कापी भी दो दिन बाद दी गई। जिसको लेकर परिजनों में काफी रोश है। आज पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने एस पी कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।