पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज, ट्रेन से गिरी बुजुर्ग महिला का करवाया उपचार।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

बुधवार सुबह भिरंगी रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात बुजुर्ग महिला ट्रेन से गिरकर घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल तक पहुंचाकर उसका इलाज करवाकर पुलिस ने एक बार फिर मानवता का परिचय दिया है। जी हा पुरा मामला हरदा जिले के छीपाबड़ थाने का है जहा पदस्थ एसआई संजय शर्मा को आज सुबह 8 बजे सूचना मिली के भिरंगी रेलवे गेट से करीब 1 किलोमीटर दूर एक अज्ञात बुजुर्ग महिला खंडवा से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेन से गिर गई है। सूचना मिलते ही एसआई संजय शर्मा एवं नीलेश कर्पे के साथ पुलिस वाहन से तत्काल ही भिरंगी रेलवे गेट पहुंचे। जिसके बाद जीआरपीएफ के जवान की मदद से बुजुर्ग महिला को 1 किलोमीटर तक स्ट्रेचर पर पैदल लाया गया। उसके बाद पुलिस वाहन से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर उपस्थित डॉक्टर से उपचार करवाकर महिला को अन्य ट्रैन में बैठाकर रवाना किया। आपको बता दे छिपावड़ थाने मे पदस्थ संजय शर्मा पहले भी ऐसे कई मानवता की मिशाल पेश करने बाले कार्य कर चुके है। जिसके लिए उन्हे पुलिस कप्तान द्वारा पुरुस्कृत भी किया जा चुका है।