शहर के वार्ड नं. 21 मे वार्ड पार्षद अनिता अग्रवाल व नगर पालिका अध्यक्ष ने उज्जवला गैस योजना के तहत हितग्राहीयो को बांटे गैस कनेक्शन।
कपिल शर्मा, 9753508589

शनिवार को शहर के वार्ड नं 21 मे भाजपा पार्षद अनिता अग्रवाल व नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया द्वारा उज्जवला गैस योजना के तहत 30 हितग्राहीयो को गैस कनेक्शन पुरी सामग्री के साथ वितरित किये। कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए वार्ड नं 21 की भाजपा पार्षद अनिता संतोष अग्रवाल ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते हि गरीब महिलाओ के लिए उज्जवला योजना लाए ताकि महिलाओ को धुए से छुटकारा मिल सके। उसी उज्जवला योजना के तहत आपको उसका निशुल्क लाभ मिल रहा है।
साथ हि नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा की मोदीजी द्वारा लाई गई जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ सभी को मिले इससे कोई बंचित ना रहे। इसलिए हमारे द्वारा आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान चलाकर सर्वे किया जा रहा हैं ताकि सभी को जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिल सके। इस दौरान उज्जवला गैस योजना के शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 30 हितग्राहियों को निशुल्क गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, नली, रेग्यूलेटर, डायरी आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन अनिल शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया, वार्ड नं 21 की पार्षद अनिता अग्रवाल, नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि राजू कमेड़िया, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर, बालाजी गैस एजेंसी के संचालक, वार्ड नं 6 की पार्षद अनिता राठौर, वार्ड नं 17 की पार्षद बिंदु गुर्जर, वार्ड नं 1 की पार्षद मीरा कुचबंदीय, महिला मोर्चा की महामंत्री योगमाया शर्मा, मंत्री माया पारे, कार्यालय मंत्री मोनिका सोनी, आँगनवाड़ी सुपरवाइजर रेखा गौर सहित वार्डवासी उपस्थिति रहे।