स्थानीय सन्फ्लॉवर स्कूल मे स्पोर्ट्स मीट पराक्रम कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।
कपिल शर्मा

शहर के सन्फ्लॉवर स्कूल मे स्पोर्ट्स मीट पराक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुआ।
इसके बाद खेल थीम पर आधारित सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथि स्वागत की परंपरा का निर्वहन संस्था के कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल व सचिव सुरेशचंद अग्रवाल ने एसपी अग्रवाल को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व पुष्पहार से किया।
छात्र जीवन अनमोल होता है। यदि हम काग के समान चैष्टा, बक के समान ध्यान, श्वान के समान निंद्रा तथा कम भोजन करते हैं तो हमारा जीवन सर्वश्रेष्ठ और निराला होगा जो आज के समय के लिए अत्यंत आवश्यक है। खेल हमें प्रेरणा देते हैं एवं तन और मन को स्वस्थ रखते हैं। यह बातें एसपी मनीष अग्रवाल ने स्पोर्ट्स मीट पराक्रम कार्यक्रम के दौरान मंच से छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।
उपस्थित छात्र छात्राएं, पालक एवं प्रबंधन के सदस्य व आमंत्रित अतिथि तब रोमांचित हो गए जब उस्मानाबाद (महाराष्ट्र) से खो खो नेशनल खेलकर आई तथा दस नेशनल खेल चुकी सनफ्लावर स्कूल की छात्रा पलक उइके ने हाथ में मशाल थाम स्कूल परिसर में प्रवेश किया। मशाल दौड़ में स्कूल के हेड गर्ल जानवी कपुर हेड बाय सुमित गुलाटी, डिप्टी हेड गर्ल सोम्या जोशी, डिप्टी हेड बाय तनिश मेशराम ने मशाल को आगे बढाया। मुख्य अतिथि एसपी अग्रवाल ने मशाल से स्कूल मशाल को प्रज्जवलित कर स्पोर्टस मीट पराक्रम का शुभारंभ किया। छटवीं से आठवीं के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट खेलों का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में आए देवश्री धनगर, समीर व्यास, मो. हारीस खान, अक्षया सिंह सिसोदिया को भी पुरस्कृत किया गया। आयोजन में शिक्षण विकास समिति के सदस्य नवनीत पटेल, संजय जैन, लखन अग्रवाल, डा. वीरेंद्र अग्रवाल रमेशचंद्र शर्मा, साधना स्कूल प्राचार्य ज्ञानेश चौबे. सीईओ मेहर पटेल, प्राचार्य प्रवीण त्रिवेदी, उपप्राचार्य राजेश जोशी, सम्पा दत्ता, सलोनी तापड़िया, बुसरा अली, अवधेश सिंह चौहान, हिना गोयल, सुरेशचंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे।