हरदा – जम्भेश्वर मांगलिक भवन में हुई बैठक में सामाजिक न्याय समिति में विशेष आमंत्रित व आमंत्रित सदस्य बनाए गए।
कपिल शर्मा, हरदा

सामाजिक स्तर पर बनाई गई विश्नोई समाज की सामाजिक न्याय समिति का मंगलवार को विस्तार किया गया है। इसके लिए शहर स्थित जम्भेश्वर मांगलिक भवन में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे से बैठक आयोजित की गई। सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष हीरालाल खोखर ने बताया कि समिति के विभिन्न कार्यों को संचालित करने के लिए समिति का विस्तार किया गया है। इसके लिए समिति में विशेष आमंत्रित व आमंत्रित सदस्यों के रूप में समाज के विभिन्न लोगों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष आमंत्रित सदस्यों में दिनेश झूरिया हरदा, लक्ष्मीनारायण पवार जामली, सत्यनारायण पटेल सोनखेड़ी, भरत सारन चौकड़ी व प्रेमनारायण गोदारा नीमगांव को शामिल किया गया है। वहीं आमंत्रित सदस्यों के रूप में राजेश पंवार खिरनीखेड़ा, प्रेमनारायण बेनीवाल सोनखेड़ी, श्रीनारायण पंवार नीमगांव, अनिल खांवा चौकड़ी, रामसिंह पंवार नीमगांव काम करेंगे। इस दौरान बैठक में समाज के पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।
कपिल शर्मा, 9753508589