हरदा – पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, जनपद अध्यक्ष का पति निकला हत्यारा।
कपिल शर्मा, हरदा

विगत दिनों भुवनखेड़ी के पास नहर किनारे मिली लाश की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। हरदा जनपद अध्यक्ष रेवा पटेल का पति ही निकला हत्यारा डम्फर की बैटरी चोरी के शक में मारपीट के दौरान मृतक अनिल माणिक की जान गई थी हत्या को एक्सीडेंट साबित करने के लिए रचा गया था षड्यंत्र।
पुलिस ने कंट्रोल रूम मे प्रेसवर्ता कर किया अंधे कत्ल का खुलासा। मुख्य आरोपी कांग्रेस समर्थित हरदा जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवा पटेल का पति धर्मेंद्र पटेल है उसके साथ, संदीप गुर्जर, ऑटोचालक जाहिद को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 302,201,34 व SCST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस ने जाँच के बाद संदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और 2 दिन की रिमांड पर लिया है वही मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पटेल व ऑटो चालक जाहिद अभी भी फरार है।