न्यायमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – बिजली विभाग के संविदा व आउटसोर्स के 4 हजार कर्मचारी कल से रहेंगे हड़ताल पर।
कपिल शर्मा हरदा

बिजली विभाग में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्सेज कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। यूनाइटेड फोरम के जिला संयोजक पवन सिंग सोलंकी एवं आउट सोर्सिंग संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र भाटी ने बताया की हम अपनी मांगो को लेकर 6 जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। हमारी मांग है की संविदकर्मियों का नियमितीकरण आउटसोर्स का संविलियन और वेतन वृद्धि को लेकर हमारी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी। हरदा सर्कल में 4 हजार कर्मचारी हड़ताप पर रहेंगे जिससे बिजली संबंधित कार्य प्रभावित होगा। हड़ताल पर जाने की सूचना बिजली विभाग के महा प्रबंधक अनुप सक्सेना को दे दी गई है।