हरदा – स्थानीय कच्छ कड़वा धर्मशाला मे आयोजित निशुल्क कैंसर परामर्श व जाँच शिविर मे 410 लोगो ने लिया लाभ।
कपिल शर्मा, हरदा

स्थानीय कच्छ कड़वा पाटीदार धर्मशाला में भोपाल के कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के वाइस चेयरमैन मनीष राजोरिया द्वारा अपनी माँ एवं पूर्व मंत्री विष्णु राजोरिया की पत्नी उपकार राजोरिया एवं स्वर्गीय उमेश उपाध्याय की स्मृति में निशुल्क कैंसर परामर्श व जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
डॉक्टरों द्वारा शिविर में आए मरीजों की जाँच एवं रिस्क ऐसेसमेंट परामर्श दिया गया। शिविर का शुभारंभ कलेक्टर ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस भोपाल के वाइस चेयरमैन मनीष राजोरिया ने बताया की शिविर में भोपाल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों को परामर्श दिया गया। शिविर में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल एवं हरदा के पूर्व विधायक डा आर के दोगने शामिल हुए।
आज के शिविर मे 410 मरीजों को परामर्श दिया गया साथ हि 9 मरीजों को चिन्हित किया गया जिन्हे आगामी उपचार के लिए भोपाल लेजाया जाएगा।
शिविर में डॉ दीपक भोजवानी, डॉ रिचा तिवारी, डॉ अंकुर छारी, डॉ अनुराग गौर, डॉ अंकित सिंह तोमर, डॉ कृतिका चौबे, डॉ नईम अख्तर, डॉ जुबेर, डॉ दीप्ति बाथम सहित नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राएं एवं मास्टर ट्रेनर प्रिया गुप्ता और सीमा पटेल तथा पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से अपनी सेवाएं दी।