देशमध्यप्रदेशसामाजिकहरदा

हरदा – स्थानीय गौर धर्मशाला मे आदर्श अहिरवार समाज संगठन ने नव निर्वाचित पदाधिकारीयों का किया स्वागत सम्मान।

कपिल शर्मा, 9753508589

Harda Express

रविवार को स्थानीय गौर धर्मशाला मे आदर्श अहीरवार समाज संगठन हरदा द्वारा जिले ने नव निर्वाचित हुए समस्त पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया। आदर्श अहिवर समाज संगठन हरदा के जिलाध्यक्ष मुरली रंगीले ने बताया की देवास जिले की जनपद पंचायत खातेगाँव की अध्यक्ष सलिता बाई धनवारे, जनपद पंचायत सदस्य ललित बाई तिलवारे, छानेरा जनपद पंचायत सदस्य रुकमणि बाई निवारे, रामनारायण निवारे जनपद सदस्य हरदा, पार्वती बाई नंदमेहर जनपद सदस्य हरदा, क्षमा बाई मंडराई जनपद सदस्य खिरकिया साथ हि हरदा जिले के समस्त पंच, सरपंच, उपसरपंच पद पर निर्वाचित हुए पदाधिकारियों का पुष्प माला व सचित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम मे उपस्थित सामाजिक बंधुओ ने कुरीतियों को दूर कर समाज के बच्चों की अच्छी शिक्षा को लेकर भी विचार विमर्श किया। साथ हि सर्वसम्मति से मृत्यु भोज के स्थान पर श्रद्धांजलि सभा करने और समाज के बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए हरदा में भूमि क्रय कर उस पर छात्रावास बनाने को लेकर आपसी सहमति बनाई। इस दौरान समाज लोगो ने भूमि क्रय करने के लिए दान राशि की घोषणा की। इस दौरान कार्यक्रम मे अहिरवार समाज संगठन हरदा के जिलाध्यक्ष मुरली रंगीले, महासचिव अर्जुन राठोर, कोषाध्यक्ष शोभाराम जमकर, जिला सचिव अमरदास मंडराई एवं सदस्यगण उपस्थिति रहे।


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button