मध्यप्रदेशस्वास्थ्यहरदा
हरदा – लायंस क्लब हरदा सिटी द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में 35 लोगो का हुआ परिक्षण।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

लायंस क्लब हरदा सिटी द्वारा आज बुधवार को नेत्र रोग शिविर का आयोजन सेवा सदन नेत्रालय में किया गया। लायंस क्लब के सचिव अमित तोषनीवाल ने बताया की लायंस क्लब हरदा सिटी द्वारा आज स्थानीय सेवा सदन नेत्रालय में नेत्र रोग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे करीब 35 से 40 लोगो का निशुल्क नेत्र परिक्षण किया गया। साथ ही मोतियाबिंद के मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन करने की व्यवस्था आगामी दिनों में की जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में लायन सुनील बागरे, लायन गणेश टॉक, लायन मुकेश गहलोत, लायन विकास जैन, शुभम बंसल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।