हरदा – इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटने से 9 लोग गंभीर रूप से हुए घायल।

मो. असफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर ग्राम हंडिया के पास पिकअप वाहन पलटने से 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए हरदा जिला अस्पताल लाया गया।अस्पताल से मिली जानकारी ग्राम हंडिया के पास एक पिकअप वाहन पलटने से करीब 9 लोग घायल हो गए जिन्हे हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्राथमिक उपचार देने के बाद हरदा जिला अस्पताल लाया गया जहा सभी का उपचार जारी है।
घायल राजेश भलावी ने बताया की वे 30 से 35 मजदूर सोयाबीन काटने ग्राम कचनार से देवास जिले के नांदेर गांव जा रहे थे। तभी हंडिया के पास मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलट गई जिसमे ड्राइवर सहित 9 लोगो को गंभीर चोट है। सभी का हरदा जिला अस्पताल मे उपचार जारी है।
घायलों मे अन्नुलाल पिता मानसिंह, मुकेश पिता भीमलाल, बबलू पिता भाकुम, विजय पिता विशनसिंग, राकेश पिता तलबसिंग, राजकुमार पिता अवतार सिंग, राजेश पिता भिक्कू, पूनमसिंग पिता गजराजसिंग एवं ड्राइवर रोहित शामिल है जो जिला अस्पताल मे भर्ती है।