हरदा – बाघा बॉर्डर से वहां की पावन मिट्टी लेकर लौटे युवाओं का हरदा रेलवे स्टेशन पर ABVP ने फूलमाला पहनाकर किया स्वागत।
कपिल शर्मा, 9753508589

मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत राज्य स्तरीय युवा महापंचायत से हरदा जिले से मयंक काले, प्रीतम सेठी, ज्योतिर्मय शुक्ला, अमित देवड़ा, विजय इवने और गोपाल गुर्जर का चयन हुआ था। चयनित युवा 22 अगस्त को मां नर्मदा का पावन जल और जिले की मिट्टी लेकर भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा बाघा वार्डर हुसैनीवाला अमृतसर पंजाब के लिए भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम से रवाना हुए थे। मयंक काले ने बताया की खेल और युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र एवं एनएसएस के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महापंचायत में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की थी कि महापंचायत में मां तुझे प्रणाम योजना में सभी चयनित प्रतिभागीयों को अनुभव यात्रा पर देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भेजा जाएगा। जिसके अंतर्गत 22 से 27 अगस्त तक जिले के 7 युवा अंतराष्ट्रीय बाघा बॉर्डर पर गये थे। मयंक काले ने बताया की हमने इन 5 दिनों मे वहां का इतिहास जाना, BSF के जवानों से मिले जालियाबाला बाग, हुसैनीवाला बॉर्डर, बाघा अटारी तीनो का भ्रमण किया और वहा से बहुत कुछ सिखा और वहां का इतिहास जाना। हम लोगो ने हरदा से माँ नर्मदा का जल लेकर गए थे जिससे वहा पर पूजन किया। इसके बाद वहा की दोनो बॉर्डर की मिट्टी और जलियाबाला बाग, सुखदेव, भगतसिंग, राजगुरु की मिट्टी हम साथ लेकर आये हैं।